पूर्व छात्रों ने कॉलेज में मचाया उत्पात
भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार दोपहर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने भिलाई नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत में बताया कि 9 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:40 बजे परीक्षा फार्म परीक्षण व हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था। इसी दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कन्नोजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, और पूर्व मानसेवी सहायक प्राध्यापक नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा समेत अन्य युवक बिना अनुमति कॉलेज परिसर में घुस आए।
गाली-गलौज, दस्तावेज फाड़े और स्याही फेंकी
शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने कार्यालय में घुसते ही अश्लील गालियां दीं, टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेजों को फेंककर नुकसान पहुंचाया तथा कई दस्तावेज फाड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने फाइलों और परीक्षा संबंधी कागजों पर स्याही गिराकर उन्हें खराब भी कर दिया।
जूते की माला पहनाने की कोशिश, नेमप्लेट पर स्याही
प्राचार्य के अनुसार, उपद्रवियों ने जूते की माला बनाकर उन्हें पहनाने की कोशिश की और कार्यालय में धक्का-मुक्की की। साथ ही प्राचार्य के नेमप्लेट पर भी स्याही फेंककर उसे खराब कर दिया। घटना से पूरे स्टाफ में भय और तनाव का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पुलिस कार्रवाई
घटना के प्रत्यक्षदर्शी डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. अनिरबन चौधरी और चिम्मन लाल सोनड्रे मौजूद थे। शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने धारा 191(2), 221, 296, 324(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
FIR पंजीबद्ध (Legal Action)
थाना भिलाई नगर पुलिस ने प्राचार्य के आवेदन और दस्तावेजों की प्रति केस डायरी में संलग्न कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।