दमकल कर्मियों ने बचाए 7 सिलेंडर
भिलाई। पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात (Huge fire in the house) एक घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर का संपूर्ण सामान, कार, चार एसी और अन्य कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी के घर भी चपेट में आ गए, जिससे एक बाइक और दो स्कूटर जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। (Huge fire in the house, goods worth lakhs including car burnt to ashes)
यह भी पढ़ेः ED ने पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया, गिरफ्तारी की लटकी तलवार
दमकल कर्मियों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा
दमकल अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग बुझाने से पहले दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर रसोई और अन्य कमरों से 6 से 7 गैस सिलेंडर बाहर निकाले, जिससे बड़ा विस्फोट होने से बच गया। अगर सिलेंडर समय पर नहीं हटाए जाते, तो पूरा इलाका भीषण विस्फोट की चपेट में आ सकता था।
एक टैंकर पानी से बुझाई गई आग
दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया और एक टैंकर पानी का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया। हालांकि, जब तक आग बुझाई जाती, तब तक कमला देवांगन के घर में रखा सारा सामान जल चुका था। घर में खड़ी कार पूरी तरह जल गई, वहीं चार एसी, अलमारी, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी राख में तब्दील हो गए।
पड़ोसियों के वाहन भी चपेट में आए
तेज लपटों के कारण आग पड़ोसी के घर तक पहुंच गई, जिससे उनकी एक बाइक और दो स्कूटर जल गए। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोक लिया गया, जिससे अन्य घरों को बचाया जा सका। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट या गैस लीक होने की वजह से लग सकती है।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
