नकली DEF बिक्री का खुलासा
राजनांदगांव। अवैध रूप से डुप्लीकेट डी.ई.एफ. (यूरिया) की बिक्री करने वाले गिरोह के खिलाफ चिचोला पुलिस चौकी एवं साइबर सेल राजनांदगांव ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान महिंद्रा ऑयल, टाटा मोटर्स एवं गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम के फर्जी होलोग्राम व स्टीकर लगाकर डी.ई.एफ. (यूरिया) बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
शिकायत पर हुई त्वरित रेड कार्रवाई
इस संबंध में प्रार्थी मंगल पाण्डे, निवासी अम्बरनाथ (महाराष्ट्र) द्वारा पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पाटेकोहरा स्थित जुम्मन ढाबा के पास एक भवन में जुम्मन खान द्वारा अवैध लाभ के उद्देश्य से नकली डी.ई.एफ. का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा है।

147 बकेट DEF जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिचोला योगेश पटेल एवं साइबर सेल टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी मौके से फरार मिला, जबकि आरोपी ईशु यादव (19 वर्ष), निवासी महोबा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 147 बकेट (प्रत्येक 20 लीटर) कुल 2940 लीटर डी.ई.एफ. बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,92,085 बताई गई है।
कागजात नहीं कर सका प्रस्तुत
पुलिस द्वारा आरोपी को डी.ई.एफ. के भंडारण व बिक्री से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया, लेकिन आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी के कृत्य को कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के अंतर्गत अपराध पाते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय डोंगरगढ़ में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी अतीक खान उर्फ जुम्मन की तलाश जारी है।