ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने पिता-बेटी को मारी गोली, फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, फिर… मंजर देख फटी रह गई आंखे

धमतरी। धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो नकाबपोश बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत से घुसे। इस दौरान बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोली चलाई, जिससे बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया की बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गई। गोली चलने से लोगों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दुकान में मौजूद पिता और बेटी को निशाना बनाया था। बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 8:40 बजे धमतरी शहर के रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में लूटपाट के इरादे से दो नकाबपोश घर मे घुस गए। इसी बीच सराफा कारोबारी उसी समय अपनी दुकान बंद कर घर के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान संचालक पर गन की बट से हमला किया गया है। वहीं संचालक की बेटी पर फायर हुआ है। हमले में पिता भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

पिता और पुत्री खतरे से बाहर

फिलहाल घायल पिता और पुत्री खतरे से बाहर हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि लूटपाट की इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया हो। हालांकि लूटपाट हुई नहीं है ऐसे में हर एंगल से जांच की जा रही है।

नहीं हुई लूटपाट

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले बदमाशों ने लूटपाट नहीं की गई है। एसपी सूरज सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि दुकान में CCTV कैमरे (CCTV Cameras) को एक्टिव रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।