Friday, January 9, 2026
Home » Blog » ED ने महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके साथियों की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की

ED ने महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके साथियों की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की

मुख्य आरोपी दुबई में बैठे हैं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (Mahadev Online Book  App) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके कई साथियों की करीब 92 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की है। ईडी के मुताबिक, 74.28 करोड़ रुपए बैंक डिपॉजिट परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और एक्सिम जनरल ट्रेडिंग-GZCO के नाम पर हैं, जिनका संबंध सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से है। इसके अलावा, 17.5 करोड़ रुपए की संपत्ति दुबई के हवाला ऑपरेटर गगन गुप्ता और Skyexchange.com से जुड़ी है, और पैसे इन्हीं की मदद से ठिकाने लगाए गए।

मुख्य आरोपी दुबई में बैठे हैं

ED के अनुसार, महादेव ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और फिलहाल UAE (दुबई) में मौजूद बताए जा रहे हैं। भारत सरकार उनकी प्रत्यर्पण (Extradition) प्रक्रिया के लिए प्रयासरत है। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है और इसे अब तक की सबसे अहम कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।

यह संपत्ति जब्त हुई

ED के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में 74.28 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक डिपॉजिट शामिल हैं। ये डिपॉजिट परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और एक्सिम जनरल ट्रेडिंग-GZCO के नाम पर थे। जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों का सीधा संबंध सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से है।

इसके अलावा 17.5 करोड़ रुपए की संपत्तियां दुबई स्थित कथित हवाला ऑपरेटर और Skyexchange.com से जुड़े गगन गुप्ता की बताई जा रही हैं। ED अफसरों के अनुसार पैसों को ठिकाने इनकी मदद से लगाया गया है।

अवैध सट्टेबाजी का खेल

जांच एजेंसी का कहना है कि Mahadev Online Book (MOB) ऐप और Skyexchange.com के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जा रही थी। ऐप में कई रिग्ड गेम्स (ऐसे गेम जिसमें ऐप संचालक अपने मन से हार जीत तय करते हैं।) थे, जिनमें ग्राहकों की हार पहले से तय रहती थी।

 

 

ad

You may also like