Durg: शराब पीकर पत्नी करती थी मारपीट, गुस्साए पति ने नशे में चूर पत्नी का दबा दिया गला

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband arrested for killing his wife in Patan पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती थी। शराब पीकर आए दिन अपने पति को मारती-पीटती रहती थी। इससे परेशान होकर पति ने शराब के नशे में चूर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर की है। आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत पत्नी को चक्कर आकर गिरना बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति का गुनाह पकड़ा गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 साल ने पत्नी की हत्या का सच स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पांच साल बड़ी महिला से की थी शादी

आरोपी पति होरी लाल ने बताया कि उसने पत्नी प्रीति से 6 साल पहले चूड़ी पहनाकर शादी की थी। प्रीति अपने पहले पति को छोड़कर पिछले कई सालों से मायके में रहती थी। गांव में जसगीत कार्यक्रम के दौरान उससे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे। चूड़ी प्रथा के तहत शादी कर लिया। प्रीति का पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है। जब शादी करके उसे अपने घर लाया तो बेटी साथ रहने आई। शादी के दो-तीन महीने बाद ही बात-बात में झगड़ा करती थी। घर वालों से अलग रहने की जिद्द करने लगी। जिस पर गांव के बाहर घर बनाकर हम लोग रहते थे। वो आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करती थी।

घटना वाले दिन 10 सितंबर भी पत्नी ने शराब पी रखी थी। शाम के समय तुम यहां सो रहे हो बोलकर झगड़ा करने लगी। इसी बीच बेटी स्कूल से आ गई। थोड़ी देर के लिए झगड़ा शांत हो गया। जब बेटी ट्यूशन गई तो फिर शराब के नशे में पत्नी झगड़ा करने लगी। मारपीट करने लगी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मैंने अपने घर वालों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिरी तो उठ नहीं रही। जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।