दुर्ग।जिला दुर्ग में “सड़क सुरक्षा माह 2026” के तहत यातायात पुलिस द्वारा हॉस्पिटल स्टाफ को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर रोकते हुए जागरूक किया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देना है।
हॉस्पिटल स्टाफ को समझाईश और शपथ
यातायात पुलिस ने अस्पताल परिसर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले स्टाफ को रोककर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी संबंधित स्टाफ को हेलमेट पहनकर शपथ दिलाई गई कि भविष्य में वे कभी भी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।
अस्पताल प्रबंधन को भी किया जागरूक
अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधन अपने परिसर में सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अनिवार्यता लागू करे। पुलिस ने निर्देश दिया कि जो भी स्टाफ बिना हेलमेट आएगा, उसका उपस्थिति (अटेंडेंस) पंच नहीं किया जाएगा।
यातायात नियमों के पालन पर जोर
यातायात पुलिस ने इस पहल के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने का संदेश दिया। साथ ही सभी संस्थाओं से अपील की गई कि वे अपने संस्थान में बिना हेलमेट वाहन प्रवेश न दें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।
भविष्य में भी अभियान जारी
“सड़क सुरक्षा माह 2026” के तहत दुर्ग जिला में पूरे जनवरी माह में वाहन चालकों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस ने आम जनता से भी अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।