CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग SSP विजय अग्रवाल मंगलवार को जामुल थाना के रोल कॉल में पहुंचे। जहां उन्होंने बीट व्यवस्था की जानकारी ली। प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक को असाइन किया हुआ निगरानी और गुंडा बदमाश, उसकी चेकिंग के विषय में जानकारी प्राप्त की।

हिस्ट्री शीट अपडेट रखने कहा
SSP ने इंडेक्स टू हिस्ट्री शीट में लगातार एंट्री करने के लिए निर्देशित किया। वहीं सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की अच्छा यूनिफॉर्म पहनने की हिदायत दी। प्रत्येक कर्मचारी का इनफार्मेशन और ऑब्जरवेशन नोटबुक चेक किया।
चाकूबाजों पर रखें निगरानी
SSP ने स्थाई वारंट को भी बीट वाइस और प्रत्येक विवेचक और आरक्षक वाइस बांटने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र में सक्रिय चाकूबाजों की सूची को भी बीट वाइस और आरक्षक वाइस बांटने के लिए कहा।
चार पुलिसकर्मियों की तारीफ की
SSP ने सबसे ज्यादा क्राइम क्षेत्र में नियमित रूप से रात्रि गणना हेतु निर्देशित किया। SSP ने जामुल थाना के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, विवेक शर्मा और महात्मा साहू की तारीफ की।