Home » Blog » Durg: SIR सर्वे, वोटर ऑनलाइन भर सकते हैं गणना पत्रक, 4 दिसंबर आखिरी तारीख, इस पोर्टल में करें आवेदन

Durg: SIR सर्वे, वोटर ऑनलाइन भर सकते हैं गणना पत्रक, 4 दिसंबर आखिरी तारीख, इस पोर्टल में करें आवेदन

1520 बीएलओ कर रहे सर्वे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: SIR survey, voters can fill the count sheet online दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में चल रहे एसआईआर सर्वे में वोटर्स के लिए राहत की खबर है। वोटर्स ऑनलाइन भी गणना पत्रक भर सकते हैं। दुर्ग उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं के आधार और मतदाता परिचय पत्र में नाम एक समान है। मोबाईल नंबर लिंक है, वे मतदाता स्वयं voters.eci.gov.in व वेबसाईट से गणना पत्रक ऑनलाईन भर सकते हैं। गणना पत्रक भरने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची ceochhattisgarh.nic.in में उपलब्ध है।

मतदाता अपने नाम और पिता के नाम से 2003 की मतदाता सूची में मतदाता का विवरण सर्च कर सकते हैं। अभी तक जिले में कुल 350 मतदाताओं ने ऑनलाईन गणना पत्रक भर लिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 4 दिसम्बर 2025 के पूर्व तक गणना पत्रक स्वयं ऑनलाईन भरें। गणना पत्रक भरकर बीएलओ को शीघ्र प्रदान कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

1520 बीएलओ कर रहे सर्वे

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में दुर्ग जिले के कुल 1520 मतदान केन्द्रों में नियुक्त 1520 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को गणना पत्रक भरने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है। वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज समस्त मतदाताओं के गणना प्रपत्र 2 प्रति में प्रिंट कर समस्त मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण हेतु समस्त बीएलओ को 2 प्रतियों में प्रदाय किया गया है।

56.93 प्रतिशत लोगों ने भरा गणना पत्रक

BLO द्वारा सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता के नाम दो गणना पत्रक वितरण किया जा रहा है। बीएलओ की सहायता के लिए विभागवार अतिरिक्त कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभावार नियुक्त ईआरओ/एईआरओ द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग एवं मार्गदर्शन दिये जा रहे हैं। दुर्ग जिले में अभी तक 56.93 प्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण किया जा चुका है। शीघ्र ही शत-प्रतिशत गणना पत्रक का वितरण बीएलओ द्वारा कर दिया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा 2645 बीएलए की नियुक्ति की गई है।

ad

You may also like