CG Prime News@भिलाई. Durg police purchased drones from Chandigarh दुर्ग पुलिस ने बड़ी रैलियों में सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए चंडीगढ़ से दो ड्रोन खरीदे है। इसके जरिए आसमान से घटना क्रम पर नजर रखी जाएगी। अत्याधुनिक कैमरों से लैस इस ड्रोन का पूरे प्रदेश में सिर्फ दुर्ग पुलिस ही इस्तेमाल कर रही है। इसकी खासियत यह है कि भारी भरा उठाने की क्षमता और ऊंचाई पर होने के बावजूद इसका विजुअल काफी सटिक आता है। इसे ढाई हजार फीट ऊंचाई तक ले जा सकते है।

SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि चंडीगढ़ से दो ड्रोन खरीदा गया है। ड्रोन आ जाने से विभाग में सर्विलांस सिस्टम मजबूत होगी। अनप्रोचेवल एरिया में पहुंचना आसान हो जाएगा। बड़ी रैलियां और सर्वेक्षण में इसका इस्तमाल किया जाएगा। इसके लिए विभाग में दो प्रशिक्षत कर्मी भी है। उन्हें चंडीगढ़ से प्रशिक्षण दिलाया गया है।
आसमान से अपराधियों पर नजर
दरअसल दुर्ग पुलिस नवाचार करते हुए आधुनिक तकनीक के दौर में अब आसमान से अपराधों की निगरानी कर अपनी पहचान बनाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक हैक्साकॉप्टर ड्रोन को चंडीगढ़ से खरीदा है, जो छह शक्तिशाली प्रोपेलरों से लैस यह ड्रोन न केवल अधिक स्थिर और सुरक्षित उड़ान देता है, बल्कि यह भारी भार उठाने की क्षमता के कारण बड़ी रैलिया, सर्वेक्षण, सुरक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
पुलिस के लिए इसका उपयोग
ड्रोन एक्सपर्ट डॉ. संकल्प राय ने बताया कि इस ड्रोन का इस्तेमाल पुलिस निगरानी, सर्वे और आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बड़ी-बड़ी रैलियों में फोटो वीडियो लेना आसान होगा। इससे मैनपावर का इंगेजमेंट कम होगा। एक आदमी बड़ी एरिया की निगरानी कर सकेंगा।
ड्रोन की यह है खासियत
हैक्साकॉप्टर डिजाइन: 6 प्रोपेलर होने के कारण यह सिंगल या क्वाड ड्रोन की तुलना में ज्यादा स्थिर और विश्वसनीय है। पर्याप्त पेलोड ले जा सकता है।
स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम: इसमें आधुनिक जीपीएस आधारित नेविगेशन और ऑटो-रिटर्न फीचर शामिल हैं।
एलईडी इंडिकेटर लाइट्स: उड़ान दिशा और स्थिति पहचानने में मदद करती हैं।
मजबूत फ्रेम: कार्बन फाइबर सामग्री से बना हल्का लेकिन टिकाऊ ढांचा।