Friday, January 9, 2026
Home » Blog » दुर्ग पुलिस ने महिला समेत पांच सटोरियों को पकड़ा, 13 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

दुर्ग पुलिस ने महिला समेत पांच सटोरियों को पकड़ा, 13 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई @CG Prime News. दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने टीम बनाकर दुर्ग और मोहन नगर थाना क्षेत्र में सटोरियों के अड्डे पर दबिश देकर एक महिला समेत पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 13 लाख की सट्टा पट्टी जब्त किया।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में आरोपी पोलसायपारा निवासी शहनवाज उर्फ बाबू के पास 13 लाख की सट्टा पट्टी मिली। साथ ही 1800 रुपए नकद और मोबाइल जब्त किया। आपापुरा जनता क्लब के पास पवन ढीमर सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। पुलिस ने 500 नकद और डॉट पेन जब्त किया। पद्मनाभपुर में प्रतिशन दीप को पकड़ा। मौके से 850 रुपए नकद और डॉट पेन जब्ती किया।दुर्ग कोतवाली पुलिस ने चंडी मंदिर के पास संदीप यादव को पकड़ा। संदीप के कब्जे से 7 नग सट्टा पट्टी और 5 हजार 120 रुपए जब्त किया गया। आमापुरा में सुरेखा ढीमर के पास से 1100 रुपए नकद औक 4 सट्टा पट्टी पुलिस ने जब्त किया।

ad

You may also like

Leave a Comment