Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » Durg: सूने घर से सोने-चांदी के ज्वेलरी चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 80 हजार का सामान जब्त

Durg: सूने घर से सोने-चांदी के ज्वेलरी चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 80 हजार का सामान जब्त

संदिग्ध घूम रहे थे लड़के, पूछताछ में पकड़े गए

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Theft in Mahadev Ghat house, three thieves arrested दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है। अमलेश्वर थाना पुलिस ने महादेव घाट के सूने घर में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 80 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों से चोरी का सोने का नेकलेस, सोने का कान का टॉप्स, अंगूठी और पायल के साथ कैश बरामद किया गया है।

cg prime news

Durg: सूने घर से सोने-चांदी के ज्वेलरी चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 80 हजार का सामान जब्त

घर में ताला लगाकर गए थे बाहर

पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर को सागर कुमार जांगड़े ने थाना अमलेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसके बड़े भाई महादेव घाट स्थित घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। ये बड़े भाई के घर में आकर रात्रि में सोता था। 2-3 दिन से अपने भाई के घर नहीं गया था। अज्ञात चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, कैश चोरी कर ले गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अप.क.- 158/2025 धारा 305-ए,331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

संदिग्ध घूम रहे थे लड़के, पूछताछ में पकड़े गए

प्रकरण की विवेचना और आरोपियों की पतासाजी के दौरान प्रात: पेट्रोलिंग के दौरान स्कूटी क्रमांक-सीजी-04/एलडब्ल्यू-5478 में तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को घर से चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की सामग्री को अमलेश्वर क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप में बेचना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की मशरूका सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 80000 रूपए को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. अमित सोनकर 21 वर्ष, पुरानी बस्ती रायपुर
2. मोनू उर्फ दीक्षांत मांझी 19 वर्ष, मुकुट नगर, रायपुर
3. राहुल सोनकर 21 वर्ष, मुकुट नगर रायपुर

You may also like