बलौदाबाजार | नव वर्ष के अवसर पर पुलिस विभाग को एक सुखद और प्रेरणादायक उपलब्धि प्राप्त हुई, जब उप पुलिस अधीक्षक निधि नाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में गरिमामय विभागीय पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने लगाये अशोक चिन्ह
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने निधि नाग के कंधे पर अशोक चिन्ह लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाइयाँ प्रेषित कीं।
वर्तमान में एसडीओपी बलौदाबाजार के पद पर पदस्थ
उल्लेखनीय है कि निधि नाग वर्तमान में एसडीओपी बलौदाबाजार के पद पर पदस्थ हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाई है। उनकी पदोन्नति को उनके उत्कृष्ट कार्य, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता का परिणाम माना जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
पदोन्नति कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा क्षत्रिय, तुलसी लेकाम, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल
इस पदोन्नति से पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल देखा गया।अधिकारियों ने विश्वास जताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में निधि नाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन करेंगी।