
नशे में खूनी खेल : सिलेंडर सिर पर पटक कर युवक की हत्या
सिलेंडर से कुचलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। नशे में धुत्त दो युवको के बीच हुआ विवाद खून से सना खौफनाक मंजर बन गया। मामूली कहासुनी के बीच आरोपी युवक ने झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर उठाकर दूसरे युवक के सिर पर पटक दिया। तीन बार सिलेंडर उठाकर वार करने के बाद युवक मौके पर ही ढेर हो गया। घटना के बाद आरोपी काफी देर तक वहीं था, डर की वजह से छत पर चढ़ गया। जब पुलिस को देखा तो इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह दिल दहला देने वाली वारदात शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे दुर्ग कलेक्टरेट परिसर के पीछे हुई। (Bloody game under influence of alcohol, youth killed by throwing cylinder on his head)
कोतवाली टीआई तपेश नेताम ने बताया कि मृतक की पहचान शंभू सागर और आरोपी भूपेन्द्र सागर के रूप में हुई है। दोनों ही नशे के आदी थे और आए दिन आपस में विवाद करते रहते थे। दरअसल भूपेंद्र घुमंतू किस्म का है, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भूपेन्द्र ने पहले से ही शंभू को लेकर आक्रोश मन में रखा था। घटना की रात भी दोनों चाउमिन वाली टपरी के पास मिले। दोनों के बीच बहस शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच भूपेन्द्र ने गुस्से में आकर पास रखा गैस सिलेंडर उठाया और शंभू के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। एक के बाद एक तीन वार झेलते ही शंभू की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास ही आरोपी को पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी भिजवाया। उधर, आरोपी भूपेन्द्र वारदात के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलेक्टरेट परिसर के पास ही उसे पकड़ लिया।
नशे की लत किस तरह से मौत में हो रही तब्दील
मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। रातों-रात हुई इस सनसनीखेज वारदात ने शहरवासियों को दहला दिया है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि नशे की लत किस तरह मौत में बदल देती है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

