Home » Blog » 61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

जांजगीर-चांपा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त गांजा, नशीली सिरप व टेबलेट का विधिवत नष्टीकरण

by cgprimenews.com
0 comments
PIL चांपा प्लांट में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण करते अधिकारी

जांजगीर-चांपा. जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर-चांपा के साथ समन्वय में संपन्न की गई।

PIL चांपा के फर्नेस में किया गया नष्टीकरण

दिनांक 29 दिसंबर 2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (PIL), चांपा के प्लांट स्थित फर्नेस (भट्ठी) में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों से जब्त मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। यह सभी मादक पदार्थ उन प्रकरणों से संबंधित थे, जिनका न्यायालयीन निराकरण हो चुका है।

115 किलो से अधिक गांजा किया गया नष्ट

नष्टीकरण के दौरान कुल 115 किलो 452 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹57,50,000, के साथ ही 35,833 नग नशीली टेबलेट (कीमत ₹3,40,000) एवं 616 नग नशीली सिरप (कीमत ₹47,608) को विधिवत नष्ट किया गया। इस प्रकार नष्ट किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत ₹61 लाख से अधिक आंकी गई है।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया

नष्टीकरण की संपूर्ण कार्रवाई निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, सहायक आयुक्त आबकारी नीलिमा डीग्रस्कर, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी डॉ. खेमचंद साहू, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, जिला अपराध शाखा के अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड चांपा के प्रबंधक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

नशे के खिलाफ सख्त संदेश

जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर और सख्ती से जारी रहेगी।

ad

You may also like