Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

भिलाई में विशेष वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार चालक पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, फर्जी पहचान उजागर

by cgprimenews.com
0 comments
भिलाई में वाहन चेकिंग के दौरान ‘विधायक’ लिखी नंबर प्लेट वाली कार की जांच करती पुलिस

Crime News: पुलिस ने चालक की बजा दी सायरन

भिलाई। नंबर प्लेट पर ‘विधायक’ और कार के पीछे कांच पर ‘CG King’ लिखाकर रौब झाड़ने वाले एक चालक को भिलाई पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी सफेद कार चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की जान को खतरा हो सकता था। (Driver arrested for flaunting MLA numberplate and CG King on back)

विशेष वाहन चेकिंग में खुला मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिलाई नगर थाना क्षेत्र में लगातार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने कार- CG 07 CD 0013 को तेज रफ्तार में चलते हुए रोका।

नंबर प्लेट कवर हटाते ही हुआ खुलासा

जांच के दौरान पुलिस ने जब कार की नंबर प्लेट पर लगे कवर को हटाया, तो उस पर ‘विधायक’ लिखा पाया गया। वहीं कार के पीछे कांच पर ‘CG King’ अंकित था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह सब केवल आम लोगों पर प्रभाव जमाने और रौब दिखाने के लिए किया गया था।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण

पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान कोहका निवासी नितेश कुमार पिता संजय गेंडरे (32) के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 108, धारा 194 बी (1) एवं धारा 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। साथ ही फर्जी नंबर प्लेट को हटवाकर उसे सख्त चेतावनी भी दी गई।

पुलिस की सख्त चेतावनी

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने स्पष्ट किया है कि फर्जी पहचान, पदनाम या भ्रामक नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

ad

You may also like