Friday, January 9, 2026
Home » Blog » डोंगरगांव पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

104 पौवा देशी शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

by cgprimenews.com
0 comments
डोंगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई

राजनांदगांव।अवैध शराब बिक्री व परिवहन के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

दो प्रकरणों में 18.720 बल्क लीटर शराब जब्त

इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना डोंगरगांव पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 104 पौवा (लगभग दो पेटी) अवैध देशी शराब जब्त की। जब्त शराब की मात्रा 18.720 बल्क लीटर आंकी गई है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 8,320 रुपये बताई गई है। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई

पहली कार्रवाई ग्राम राजाखुज्जी में की गई, जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू उर्फ धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी (34 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 18 ग्राम राजाखुज्जी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 69 पौवा देशी मदिरा (12.420 बल्क लीटर), कीमत 5,520 रुपये बरामद की गई।

ग्राम साल्हे मार्ग पर दूसरी रेड

इसी दिन दूसरी सूचना पर ग्राम साल्हे मार्ग में दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी नुतन कुमार सिन्हा (26 वर्ष), निवासी ग्राम साल्हे को पकड़ा। आरोपी के पास से 35 पौवा देशी मदिरा (6.300 बल्क लीटर), कीमत 2,800 रुपये जब्त की गई। दोनों मामलों में शराब को पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्त किया गया।

महिलाओं ने जताया संतोष

बताया गया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब बिक्री में संलिप्त था, जिससे क्षेत्र की महिलाएं परेशान थीं। कार्रवाई के बाद स्थानीय महिलाओं ने थाना डोंगरगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार पिछले पखवाड़े में भी थाना डोंगरगांव द्वारा लगभग साढ़े पांच पेटी अवैध शराब, एक स्कूटी सहित कुल 71,300 रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

ad

You may also like