Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस फैला रही भ्रम, मनरेगा का नाम नहीं काम बदला

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस फैला रही भ्रम, मनरेगा का नाम नहीं काम बदला

कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कांग्रेस के मनरेगा बचाओ आंदोलन पर मंगलवार को दुर्ग में जमकर पलटवार किया है। उन्होंन कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनरेगा का नाम नहीं, काम बदला है।

कांग्रेस फैला रही भ्रम

डिप्टी सीएम शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा, नाम नहीं बदला गया है, काम बदला गया है। मनरेगा के माध्यम से अब तक अधिकतर मिट्टी और गड्ढे आधारित काम ही होते रहे हैं। सवाल यह है कि कब तक गांवों को उसी दौर में रखा जाएगा।

कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल

दुर्ग स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि VB-G RAM G (विकसित भारत–ग्राम-जी) अधिनियम 2025 का बचाव किया और गांधी, राम तथा ग्रामीण विकास को लेकर कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए।

योजना का पक्ष: VB-G RAM G अधिनियम 2025 की प्रमुख बातें

उप मुख्यमंत्री ने योजना की विस्तार से जानकारी दी और इसे मनरेगा का उन्नत स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में जहां 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं VB-G RAM G अधिनियम के तहत 125 दिन का कानूनी रूप से सुनिश्चित रोजगार मिलेगा।

7 दिन में मजदूरी भुगतान

शर्मा ने बताया कि मजदूरी भुगतान अब 7 दिनों के भीतर अनिवार्य होगा। देरी होने पर मजदूर को अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिसे उन्होंने मजदूरी पर ब्याज बताया।

स्टेटस मामले में होगी जांच

पत्रकारों ने गृहमंत्री से सवाल पूछा कि जिस महात्मा गांधी का आप अनुसरण करते हैं उन्हें लेकर आपके प्रभारी जिला दुर्ग जनपद सीईओ रूपेश पांडे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में ” महात्मा गांधी का दोगलापन ” के नाम से स्टेटस लगाते हैं। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं पता कर लेता हूं , इस पर जांच करा लेता हूं। यह घटना मेरे नॉलेज में नहीं है इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी पता नहीं है।

 

ad

You may also like