Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

दिल का दौरा पडऩे से हुआ निधन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Deputy CM Vijay Sharma paid tribute to IPS officer Prakhar Pandey छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी स्वर्गीय प्रखर पांडेय को रविवार को उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उनके सेक्टर 9 भिलाई स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।

cg prime news

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय प्रखर पांडेय छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और संवेदनशील अधिकारी थे।

दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय प्रखर पांडेय छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और संवेदनशील अधिकारी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन जनसेवा और कर्तव्यपालन को समर्पित रहा। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।

दिल का दौरा पडऩे से हुआ निधन

उल्लेखनीय है कि आईपीएस (IPS) प्रखर पांडेय 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी थे। गत दिनों दिल का दौरा पडऩे के कारण उनका निधन हो गया। अपने सेवाकाल में छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बेहतरीन अधिकारी के रूप में उनकी पहचान थी। उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

ad

You may also like