Home » Blog » राजनांदगांव डेंटल कॉलेज मेस में छात्र के खाने में मिला मरा मेंढक

राजनांदगांव डेंटल कॉलेज मेस में छात्र के खाने में मिला मरा मेंढक

पके चावल में मिला इल्ली कीड़ा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. A dead frog was found in a student’s food at the Rajnandgaon Dental College mess दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के एक डेंटल कॉलेज में छात्रों को दिए गए खाने में मरा हुआ मेंढक मिला है। मेस डिनर में थाली में मरा हुआ और पका हुआ मेंढक देखकर छात्रों के होश उड़ गए। जिसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में की। खाद्य विभाग ने जांच के बाद मेस का निरीक्षण का संचालन एजेंसी को नोटिस जारी किया है।

cg prime news

राजनांदगांव डेंटल कॉलेज मेस में छात्र के खाने में मिला मरा हुआ मेंढक

डेंटल कॉलेज में मचा हड़कंप

दरअसल राजनांदगांव केसुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के मेस में छात्रों के भोजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां 7 जनवरी को रात के समय स्टूडेंट मेस में डिनर करने पहुंचे थे। तभी एक स्टूडेंट के खाने की थाली से मरा हुआ मेंढक निकला। मामला लालबाग ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

पके चावल में मिला इल्ली कीड़ा

इधर शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि थाली में परोसे गए चावल में इल्ली-कीड़ा भी मरा पड़ा था। मेस में साफ-सफाई की कमी थी और ज्यादातर अनाज एक्सपायरी डेट का इस्तेमाल हो रहा था। वहीं बेसन में भी कीड़े लग गए थे।

छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

छात्रों की शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग ने मेस का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान मेस में कई एक्सपायरी खाद्य सामग्री भी पाई गई। विभाग ने स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में गंभीर खामियां पाए जाने पर मेस का संचालन करने वाली संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई छात्रों के स्वास्थ्य के साथ संभावित खिलवाड़ को देखते हुए की गई है।

कमियों को लेकर नोटिस जारी

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी तरुण बिरला ने बताया की डेंटल कॉलेज के भोजन में मेंढक पाए जाने की शिकायत पर जांच टीम पहुंची थी वहां से खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया है कुछ कमियों को लेकर नोटिस भी जारी किया गया है। एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जब्त नहीं की गई है।

डीन बोले- शिकायत की जांच होगी

छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के डीन डॉक्टर एसके नंदा ने बताया कि मेस में परोसे गए भोजन में मृत मेंढक मिलने की शिकायत की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था को समय-समय पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी जाती है। हालांकि, उन्होंने एक्सपायरी खाद्य पदार्थ मिलने की जानकारी से इनकार किया।

You may also like