Home » Blog » डी.डी. नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

डी.डी. नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

शिवा नेताम के कब्जे से 1.977 किलो गांजा और एक्टिवा वाहन जब्त, नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज

by cgprimenews.com
0 comments
डी.डी. नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शिवा नेताम को गांजा के साथ गिरफ्तार किया

रायपुर: “ऑपरेशन निश्चय” के तहत डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर शिवा नेताम उर्फ बब्बन (36, निवासी चंगोराभाठा) को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण:
29 दिसंबर 2025 को रायपुरा विसर्जन कुण्ड के पास मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी को ट्रैक कर पकड़ने का अभियान चलाया गया। आरोपी ने पकड़ने का प्रयास करते समय भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवा नेताम उर्फ बब्बन बताया।

जप्त सामग्री और वाहन:
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 किलो 977 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 98,850/- रुपये) और प्रकरण में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक CG04 NJ 4677 (कीमत लगभग 1,50,000/- रुपये) जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 618/25 धारा 20B नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी का इतिहास:
शिवा नेताम उर्फ बब्बन डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, मारपीट और अन्य मामलों में लगभग 2 दर्जन मामले पहले से पंजीकृत हैं।

पुलिस नेतृत्व और दिशा-निर्देश:
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत मादक पदार्थ तस्करी और अवैध बिक्री रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

ad

You may also like