Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

सिमगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, धारदार हथियार बरामद

by cgprimenews.com
0 comments
दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी

गौवंश हत्या से क्षेत्र में आक्रोश

बलौदाबाजार-भाटापारा।
ग्राम दरचुरा जंगल में गौवंश की नृशंस हत्या के मामले में सिमगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

दिनांक 16 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 10 बजे सूचना मिली कि दरचुरा जंगल में एक गौवंश का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य हिस्से पड़े हैं। प्रारंभिक पूछताछ में मृत गौवंश के स्वामी के रूप में परदेसी साहू, निवासी ग्राम अकलतरा की पहचान हुई। घटनास्थल के निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि गौवंश को धारदार हथियार से काटा गया, जबकि शरीर के कुछ हिस्से मौके से गायब थे।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना सिमगा में धारा 325 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 10, 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सिमगा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ, घटनास्थल के सूक्ष्म निरीक्षण और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में अपराध स्वीकार

हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दरचुरा जंगल में गौवंश की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा

दोनों आरोपियों को 17 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. प्रवीण मसीह, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना सिमगा

  2. समीर डहरिया उर्फ चोटी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम दरचुरा, थाना सिमगा

You may also like