शासकीय कर्मचारी बी नागेश्वर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया सच
लक्ष्मीपति राजू आंध्रा के कलिंग राजपूत हैं: राव
CG Prime News@भिलाई. शासकीय कर्मचारी बी नागेश्वर राव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) लेकर निगम के वार्ड -67 के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू सहित पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाए। नागेश्वर राव ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।
इस पर पीएमओ (PMO) से पुलिस (Police) विभाग से जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि जांच पूरी कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जबकि सूचना के अधिकार के तहत पता चला कि चालान न्यायालय में पेश नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का ओबीसी सर्टिफिकेट फर्जी है। उनकी जाति कलिंग राजपूत और समाज कलिंग संगम है। सेंट्रल आंध्रा में ओबीसी में आते हैं। इन सभी मामलों की शिकायत राव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों से की है, लेकिन सालों से वे न्याय पाने आज भी भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत होती है, तो पुलिस पहले उसकी जांच करती है। उसके बाद FIR दर्ज करती है, लेकिन लक्ष्मीपति राजीव के प्रभाव में आकर भिलाईनगर थाना के तत्कालीन टीआई ने हमारे खिलाफ अपराध दर्ज किया।
टीआई ने फोन कर थाना बुलाया, भेज दिया जेल
B नागेश्वर ने बताया कि तत्कालीन भिलाई नगर थाना प्रभारी ने फोन करके उसे थाना में बुलाया और इसके बाद सीधे प्रकरण बनाकर शाम को कोर्ट में पेश कर दिया। यहां तक पुलिस ने मेरे परिवार को सूचना तक नहीं दी। उन्होंने ने कहा कि जब तक हमारे सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखा हूं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर अपनी बात रखने लगा। हमें न्याय नहीं मिला तो परिवार समेत गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाऊंगा।
झूठी FIR के कारण 33 दिन जेल में गुजारे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेहरू नगर निवासी बी नागेश्वर राव ने कहा कि पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने उन पर 5 अलग-अलग झूठे एफआईआर दर्ज करवाए। इस कारण उन्हें करीब 33 दिन जेल में गुजारना पड़ा। चाकू दिखाकर धमकाने और गाली-गलौज वाले मामले में भी फर्जी एफआईआर दर्ज कराया गया, जिस दिन अपराध दर्ज करवाया गया, उस दिन राव दूसरी जगह पर थे। इसका खुलासा सीडीआर से हुआ है।
जाति मामले में अब तक नहीं की गई कोई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपति राजू ने ओबीसी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है। राजू कलिंगा राजपूत हैं और समाज कलिंगा संगम है। इस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि जाति प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है।