Friday, January 9, 2026
Home » Blog » भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत, हाइवा ने मारी ठोकर, बिलखते परिजनों ने किया चक्काजाम

भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत, हाइवा ने मारी ठोकर, बिलखते परिजनों ने किया चक्काजाम

अनुकंपा नौकरी की बात मानी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई.Contract worker dies in Bhilai Steel Plant  दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। हाईवा ने ठेका श्रमिक को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक ठेका श्रमिक हर्षवर्धन निषाद के परिजनों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। 23 वर्षीय ठेका श्रमिक के परिजनों ने मंगलवार को बीएसपी के गेट-1 को जाम कर दिया है। वे मुआवजे और छोटे बेटे की नौकरी की मांग करने लगे।

अनुकंपा नौकरी की बात मानी

इधर चक्काजाम के बाद बीएसपी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों से बात की। इसके बाद मैनेंजमेंट ने अनुकंपा नौकरी के तहत छोटे भाई को नौकरी देने की बात कही है। इसके अलावा बीमा के 10 लाख रुपए की राशि की भी जानकारी दी है। हालांकि परिजन 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे।

लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने बीएसपी प्रबंधन (BSP) पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि प्लांट के अंदर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। मृतक की बहन ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त आस-पास सभी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी भाई को अस्पताल नहीं पहुंचाया। एंबुलेंस को भी आने में देरी हुई। कर्मचारियों को जो भी सुरक्षा किट दिए गए हैं, वो भी सारे खराब है।

किसी ने नहीं की मदद

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। तब तक जख्मी हालत में भाई सड़क पर तड़प रहा था। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था। एम्बुलेंस पहुंची और भाई को मेन मेडिकल पोस्ट ले गई है। मेन मेडिकल पोस्ट में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।

ad

You may also like