Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » चंद्रामौर्या अंडर ब्रिजः महिला के शव की शिनाख्त, लिव-इन पार्टनर पहुंचा थाने

चंद्रामौर्या अंडर ब्रिजः महिला के शव की शिनाख्त, लिव-इन पार्टनर पहुंचा थाने

सड़ी हुई लाश मिली थी बोरे में

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. सुपेला चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास बोरे में मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है। मृत महिला भारती निर्मलकर कोसा नगर की निवासी है। पुलिस ने महिला के हाथ में गोदना से लिखे हुए नामों को प्रचारित किया, जिसके बाद महिला का लिव इन पार्टनर थाने पहुंचा था। उसी ने पहचान की। (Chandramourya Under Bridge: Woman’s body identified, live-in partner reaches police station)

सड़ी हुई लाश मिली थी बोरे में

12 दिसंबर की सुबह चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाली में बोरे में महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। महिला की लाश में कीड़े लग गए थे। उसके हाथ में गोदना से लखन, सुरेश, महादेव, आरती लिखा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के मायके के परिजनों ने भी उसकी पहचान की। परिजनों के बयान और हत्या के साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।

4 दिसंबर को आखिरी बार दिखी थी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की शिनाख्त के बाद परिजनों ने बताया कि वह 4 दिसंबर को एक कार्यक्रम में अपने लिव इन पार्टनर के साथ आखिरी बार दिखी थी। उसके बाद से किसी ने उसे न देखा और न ही उससे बातचीत हो पाई।

इधर इस अंधे कत्ल में महिला की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित दर्जनभर जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाला। वहीं जिले के अलग-अलग स्पा सेंटर्स में काम करने वाली महिलाओं की जानकारी भी खंगाली। आखिरकार महिला के हाथ में गोदना से लिखे नामों से ही महिला की शिनाख्त हो पाई।

पुलिस जल्द करेगी हत्या का खुलासा

महिला के अंधे कत्ल (Blind murder in bhilai) की गुत्थी को सुपेला पुलिस जल्द सुलझा सकती है। पुलिस ने महिला की हत्या को लेकर तीन संदेहियों को हिरासत में भी लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारे बेनकाब होंगे।

ad

You may also like