CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2024) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें कुल 3737 अभ्यर्थियों को मेंस की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने 9 फरवरी को ये परीक्षा आयोजित की थी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर खोजें।
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।
जून में होगी मेंस परीक्षा
राज्य सेवा (CGPSC Mains Exam 2024) परीक्षा यानि मेंस एग्जाम 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा, जिसकी विस्तृत सूचना आयोग जल्द जारी करेगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
सीजी पीएससी 2024 परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं।
महत्वपूर्ण जानकारियां
विज्ञापित सेवाएं: 17
कुल पद: 246
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि: 09 फरवरी 2025
मेंस परीक्षा तिथि: 26-29 जून 2025
चयनित कैंडिडेट : 3737
वेबसाइट: psc.cg.gov.in
3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालिफाई
CGPSC नियमों के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाना था, यानी 3690 अभ्यर्थी। लेकिन कुछ वर्गों में उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर कुल 3737 अभ्यर्थियों को मेंस के लिए योग्य घोषित किया गया है।
