बहन की नौकरी के लिए दिया था 5 लाख रुपए
भिलाई। छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग (CG Seed Corporation and Police) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांज पर भेजा गया। (Two accused arrested for duping people of Rs 5 lakh on the pretext of getting them jobs in CG Seed Corporation and Police)
भिलाई नगर टीआई प्रशांत तिवारी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को सेक्टर-5 निवासी डागेश्वर कुमार बघेल (32 वर्ष) ने शिकायत की। सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान आरोपी सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ से पहचान हुई। अप्रैल 2022 में दोनों आरोपियों ने झांसा दिया कि उसकी बहनों को छत्तीसगढ़ बीज निगम में नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए 3 लाख रुपए लगेंगे। आरोपियों का विश्वास कर उसने ३ लाख रुपए दे दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी। पैसे की मांग करने पर पहले घुमाते रहे।
बहन को बनाना चाहता था एसआई
टीआई ने बताया कि उसकी बहन की नौकरी नहीं लगने पर आरोपियों ने पैसे की मांग की। तब आरोपियों ने उसे छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के पद पर सीधी भर्ती कराने का दावा किया। उसके लिए 2 लाख रुपए और अतिरिक्त ले लिया। इस तरह 5 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिला सका।

