Home » क्राइम » Page 9
Category:

क्राइम

CG Prime News@दुर्ग. Durg police transfer list दुर्ग जिले में SSP विजय अग्रवाल ने एक बार फिर 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। SSP ने 6 निरीक्षक, दो उप निरीक्षक और तीन ASI का ट्रांसफर किया है। वहीं तीन थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए है।

इनका किया ट्रांसफर

निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, रक्षित केंद्र दुर्ग से भिलाई नगर थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह इन्हें भी लाइन से निकलकर जामुन का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बसंत कुमार बघेल इन्हें अमलेश्वर का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक प्रशांत मिश्रा इन्हें वैशाली नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश मिश्रा इन्हें जामुल से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है। निरीक्षक प्रकाश कांत इन्हें पुलगांव थाना से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है।

SI अमित अदानी को वैशाली नगर थाना से पुलगांव थाना प्रभारी बनाया गया है। SI खेलन साहू को पुलगांव थाना से अंजोरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। ASI राजकुमार देशमुख को नागपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। ASI संतोष साहू को साइबर सेल भेजा गया है। ASI मनोज यादव को भिलाई 3 थाने में नई पदस्थापना दी गई है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Former Chhattisgarh Home Minister Nankiram Kanwar placed under house arrest छत्तीसगढ़ में पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। शनिवार को पुलिस ने उन्हें गहोई भवन में हाउस अरेस्ट कर लिया। दरअसल पूर्व गृहमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठने वाले थे। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एम्स के पास रोक लिया। इस दौरान ननकीराम कंवर ने कहा कि कोरबा में निजी फायदे के लिए बाल्को कंपनी से मिलीभगत करके मुआवजे के नाम पर डीएमएफ में करोड़ों का बंदरबांट कर लिया गया है।

कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग

दरअसल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार को लेकर कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे रायपुर में धरने पर बैठेंगे। इसके लिए वो शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने धरने को लेकर रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। शनिवार सुबह के 10.30 बजे से वो धरने पर बैठने वाले थे। जब वो होटल से धरना स्थल के निकले, इस दौरान पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया।

संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा

राज्य शासन ने ननकीराम कंवर के शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि, सुनील जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, शासन की ओर से उन्हें अभी तक लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही वे जांच कर रिपोर्ट सौंप देंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर की सीधी संलिप्तता

ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि, कोरबा में कलेक्टर हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी, मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता जैसे मामलों में कलेक्टर की सीधी संलिप्तता है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 22 lakh fraud in the name of food inspector job, 4 accused arrested in durg दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामले सामने आया है। पुलिस ने सरकारी नौकरी की आस लगाए 8 बेरोजगारों को ठगने वाले 4 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम से बेरोजगारों से लाखों रुपए लिया था।

खाद्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, चपरासी जैसे पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी पीडि़तों को थमा दिया था। जब फर्जी नियुक्ति पत्र को दिखाकर पीडि़तों को ज्वाइनिंग नहीं मिली तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज कराई।

नौकरी लगाने के नाम पर लिए 4 लाख

पीडि़त दीपेश कुमार निषाद ने 2 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि गांव के मनोज साहू ने अपने साथी मुकेश वर्मा, उसका भांजा रजत वर्मा के साथ मिलकर खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के लिए चार लाख रुपए मांगा। जिस पर 2 लाख कैश और ऑनलाइन के माध्यम से पूरा रकम दे दिया। जिसके बाद आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति आदेश को व्हाट्सएप किया।

इस तरह नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए और नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया। पीडि़त ने बताया कि इन लोगों के द्वारा बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 467 468 471 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

आरोपियों ने लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रकम वसूल कर धोखाधड़ी करने का जुर्म कबूल कर लिया। घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात , मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज एवं मोबाईल, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई ए मार्केट से गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. मनोज कुमार साहू 40 वर्ष अंजोरा, पुलगांव
2. रजत वर्मा 25 वर्ष भिलाई नगर
3. मुकेश वर्मा 53 वर्ष भिलाई नगर
4. महेश हिरावं 63 वर्ष हरिनगर मोहन नगर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. 86 kg silver looted from a bullion trader in Raipur रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी की लूट की वारदात सामने आई है। घटना शनिवार तड़के सुबह रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस की है। जहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी की कनपटी पर बंदूक टिकाकर लुटेरे 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए।

पुलिस के पास पहुंचा पीडि़त

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। वारदात के बाद लुटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है। जो यूपी के आगरा के रहने वाला है। लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे। कारोबारी सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना दी।

86 किलो चांदी की लूट

एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के पैर-हाथ बांधे गए थे। फ्लैट से बदमाश करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दवा सुंघाकर किया बेहोश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया।

इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। जिसके बाद उसे 11 बजे होश आया तब जाकर उसने पुलिस को लूट की जानकारी दी।

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार देर रात धार्मिक बवाल हो गया। यहां एक मुस्लिम युवक के शिव मंदिर के पास पेशाब करने की बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम अशरफ खान है। आरोपी ने अशोक नगर के दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर के पास पेशाब किया था। जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मुस्लिम बस्ती में किया तोड़फोड़

इस घटना से नाराज लोगों ने मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की। हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

इधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

दहशत में लोग

बता दें कि इस घटना के बाद माहौल इतना गरमाया की स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है। बवाल के दौरान बस्ती में हुई तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four accused of illegal liquor smuggling arrested in Durg with pistol and country-made pistol दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पिस्टल, देशी कट्टा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू भी बरामद किया है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब बिक्री के 3,920 रुपए कैश भी बरामद किए हैं।

रेड कार्रवाई में धरे गए आरोपी

शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसारीडीह वार्ड-44 में पवन कुमार कुर्रे अपने भाई, भांजे और एक साथी के साथ मिलकर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही दुर्ग अनुविभाग की एक विशेष टीम गठित की गई और तत्काल रेड की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने पवन कुर्रे के मकान की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान घर से 93 पौवा देशी मसाला शराब बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर पवन ने अपने भाई विनोद कुर्रे, भांजे कृष्ण कुमार जोशी और साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने की बात कबूल की।

जिंदा कारतूस और पिस्टल से मिला घर से

पुलिस को चेकिंग के दौरान पवन कुर्रे की अलमारी से एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस, साथ ही एक धारदार चाकू मिला। उसके भाई विनोद कुर्रे के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई। गिरोह के साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। वहीं, भांजे कृष्ण कुमार जोशी के पास से 48 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की गई।

पूर्व में जेल जा चुके हैं आरोपी

मुख्य आरोपी पवन कुर्रे और कृष्ण कुमार जोशी का हत्या के मामलों में पूर्व में जेल जाना इस गिरोह की आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह शराब और हथियारों के दम पर इलाके में दहशत फैलाकर अपना अवैध कारोबार चला रहा था। पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 और 27 आम्र्स एक्ट, 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. पवन कुर्रे, साकिन कसारीडीह दुर्ग
2. कृष्ण कुमार जोशी, साकिन कसारीडीह दुर्ग
3. सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा, साकिन पोटिया दुर्ग
4. विनोद कुर्रे, साकिन कसारीडीह दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@अंबिकापुर.A young man murdered a woman at a petrol pump in Ambikapur छत्तीसगढ़ में एक सनकी प्रेमी ने पेट्रोल पंप में युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार को अंबिकापुर के चोपड़ापारा रिंग रोड के गुरूकृपा पेट्रोल पंप की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर बलरामपुर जिले के चांदो ग्राम मंगाजी निवासी विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती (22) काम करती थी। गुरुवार को भुलसी निवासी योगेंद्र पैकरा (28) पंप पर पहुंचा और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक एयरगन भी जब्त किया गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ

गांधी नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी योगेंद्र पैकरा चांदो भुलसी गांव का रहने वाला है। युवती भी इसी इलाके की है। आरोपी नशे में था। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। युवती के घर वालों से पूछताछ के बाद पूरी बात साफ हो जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है।

पंप में एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेंद्र पैकरा बुधवार की दोपहर भी पेट्रोल पंप पर बाइक से पहुंचा था। यहां भी योगेंद्र ने मोबाइल पर बात न करने की बात कही, तो दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस बीच योगेंद्र ने युवती का मोबाइल छीन लिया और चेक करने लगा। कुछ देर बाद काफी गुस्से में चला गया।

जानिए कैसे की हत्या

मृत युवती पेट्रोल पंप में काम करती थी। आरोपी ने घटना वाले दिन मोटरसाइकिल उसी नोजल स्टेशन पर लाकर रोकी, जिसे युवती ऑपरेट कर रही थी। इसके पहले की युवती कुछ समझ पाती कि योगेंद्र ने कमर से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। युवती चाकू का वार होते ही सड़क की तरफ भागी, लेकिन आरोपी योगेंद्र ने उसे दबोच लिया। इस बीच, उसे बचाने के लिए पंप का कर्मचारी संतोष सामने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। चाकू के वार से संतोष का पंजा कट गया।

इसके बाद आरोपी ने युवती के सीने पर कई बार वार किया। युवती के चीखने की आवाज सुनकर घटना के दौरान पंप पर पहुंचे दुकानदार गुरुदेव सिंह व अरुण प्रताप सिंह ने हमलावर युवक का पीछा किया तो आरोपी ने उन पर एयरगन से फायर कर दिया। एक दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर डंडे से उसके हाथ पर मारा, तो चाकू गिर गया। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ लोग घायल युवती को मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. Suspicious dead bodies of husband and wife found in the field in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार सुबह एक पति-पत्नी की खेत के मेड़ पर संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पति जहां पेड़ पर फंदे से लटका मिला वहीं पत्नी खेत के मेड़ में मृत अवस्था में मिली। घटना जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पत्नी के जहर खाने की भी आशंका है।

बच्चों को घर में सुलाकर बाहर निकले थे

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित इंदुआ (29) और पत्नी अंजू इंदुआ (25) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों मंगलवार की रात दुर्गा दर्शन के लिए निकले थे। लौटने के बाद बच्चों को सुलाकर घर से बाहर चले गए। सुबह खेत में दोनों की लाश मिली।

दंपती के बीच हुआ था विवाद

इस पूरे मामले पर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 6-7 दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पत्नी ने पति को धक्का दे दिया था। परिजनों के मुताबिक इस बात से युवक व्यथित था। मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

स्थानीय लोगों के अनुसार अमित शराब पीने का आदी था। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। पुलिस को यह भी आशंका है कि अंजू ने जहर खा लिया होगा। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Bars and pubs will not remain open after 12 midnight in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अब रात 12 बजे के बाद बार और पब नहीं खुले रहेंगे। आबकारी आयुक्त (chhattisgarh Excise Department) ने बुधवार को प्रदेश भर में बार का संचालन करने वाले कारोबारियों की बैठक लेकर नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर के बार-पब और होटलों में हो रहे नियमों के उल्लंघन पर आबकारी विभाग ने सख्ती दिखाई है।

होगी सख्त कार्रवाई

आबकारी आयुक्त आर. संगीता ने कारोबारियों को स्पष्ट कहा कि रात 12 बजे के बाद बार खुला मिलेगा, तो सील होगा। कारोबारियों के अलावा बैठक में मौजूद अफसरों को भी नियमत: जांच करने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की बात आबकारी आयुक्त ने दोहराई है।

लाइसेंस किया जाएगा सस्पेंड

आबकारी आयुक्त ने बताया कि हाल ही में कई बार तय समय से अधिक खुले पाए गए थे। इस पर पिछले 10 दिनों में पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई। बैठक में यह भी तय हुआ कि पहली बार नियम तोडऩे पर लाइसेंस 3 दिन के लिए निलंबित होगा।

दूसरी बार 5 दिन, तीसरी बार 7 दिन के लिए। चौथी बार गलती करने पर लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा। आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ संचालक ही नहीं, बल्कि जिन अधिकारियों के क्षेत्र में नियम तोड़े जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

55 कारोबारी पहुंचे थे बैठक में

बैठक में मौजूद छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरंजीत होरा ने बताया कि प्रदेश भर से 55 से ज्यादा कारोबारी इस बैठक में पहुंचे हुए थे। बैठक में टाइमिंग, सिक्योरिटी और संदिग्ध गतिविधियां होने पर पुलिस-आबकारी के माध्यम से कार्रवाई कराने की बाते कही गई है। एसोसिएशन ने भी आबकारी आयुक्त से टाइमिंग को लेकर चर्चा की है। कारोबारियों ने भी रात 12 बजे तक बार संचालन होने की बातों पर सहमति दी है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Step sons killed their father in Ahiwara Bhilai शराब पीकर मां से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले सौतेले पिता को दो बेटों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों सौतेले बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटों ने फावड़ा और डंडा से पीट-पीटकर पिता की हत्या की है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया गया है।

खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था मृतक

नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि घटना 30 सितंबर शाम की है। प्रार्थी अरूण कुमार बंजारे के पड़ोस में रहने वाले इसके बड़े पिता की पुत्री मीरावती के घर से झगड़ा लड़ाई और रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर प्रार्थी ने मीरावती के घर जाकर देखा तो मीरावती का पति बलविन्दर सिंग खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सिर, चेहरे में चोट से खून निकल रहा था।

बेटों ने मार-मारकर कर दी हत्या

मीरावती से पूछने पर उसने बताया कि पति शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज कर मारपीट कर जमीन में उसे पटक दिया। जिसे देखकर उसके पुत्र त्रिलोचन कोसरे व भूपेश कोसरे ने सौतेले पिता बलविन्दर सिंग के साथ मारपीट किया। त्रिलोचन कोसरे ने आंगन में रखे रापा (फावड़ा) से और भूपेश कोसरे डण्डे से बलविन्दर सिंग को मार दिया। जिससे बलविन्दर सिंग के सिर व चेहरे में चोट आई। मारपीट से बलविन्दर सिंग की मृत्यु हो गई।

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क. 245/2025, चारा 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के आरोपी त्रिलोचन कोसरे व भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा और डण्डा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. त्रिलोचन कोसरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी अहिवारा
2. भूपेश कोसरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी अहिवारा

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में एक एनजीओ को कंपनी से 5 करोड़ रुपए डोनेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। पीडि़त कृष्णकांत शर्मा पद्मनाभपुर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि संतोष तिवारी द्वारा एनजीओ सोसायटी इंदौर को डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रूपए का बेईमानी स्केनर भेजकर यूपीआई के माध्यम से रकम प्राप्त कर डोनेशन नहीं दिलाकर धोखाधड़ी किया है।

दिल्ली के एड्रेस पर नहीं मिला आरोपी

पुलिस ने बताया कि आवेदक के रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज किया गया। विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पता तलाश हेतु टीम बिहार रवाना हुआ था। आरोपी संतोष तिवारी निवासी वेस्ट दिल्ली के दिए गए पते का पता तलाश किया गया। जो आरोपी का उक्त पते पर नहीं होना पाया गया।

बिहार से पकड़ा गया आरोपी

पुरानी भिलाई थाना की पुलिस द्वारा आरोपी के टेक्निकल इंट के आधार पर ट्रेस करते हुए आरोपी संतोष तिवारी पिता स्व. तारकेश्वर तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम आशा पडऱी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार से पकड़ा और भिलाई लाया गया। जिसे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि बीएल साह, आरक्षक लोकेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Two people arrested for online betting on the Asia Cup India-Pakistan final match  एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल में 5 से 6 लाख रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब मिला है। स्मृति नगर और वैशाली थाना क्षेत्र की पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजों पर नजर रख रही थी। तभी इस गिरोह को दबोचा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आनलाईन सट्टेबाजी एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन एप्प उपयोग सट्टा खिलाने के लिए कर रहे थे। सट्टेबाजी गिरोह में शामिल फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।

cg prime news

एशिया कप भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए में खरीदा था एप

घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा

थाना वैशालीनगर और चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 29 सितंबर को घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 2 आरोपीगण को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम गजेन्द्र साहू उर्फ दादू बताया। आरोपी एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था। यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में खरीदा था। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ है।

फाइनल मैच में लगाया था दाव

आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी RBC66 न नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था।

10 लाख में खरीदा था एप

यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में रुपए में खरीदा था। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल, लगभग 4 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं कैश रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू उम्र 31 वर्ष निवासी वैशाली नगर
2. नमन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी स्मृतिनगर भिलाई