Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में घर के बाहर तैनात गार्ड ले उड़ा दो लाख कैश से भरा ब्रीफकेश

भिलाई में घर के बाहर तैनात गार्ड ले उड़ा दो लाख कैश से भरा ब्रीफकेश

पत्नी को देने कहा था ब्रीफकेश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. A house guard in Bhilai stole two lakh rupees. ओल्ड नेहरू नगर में नकबजनी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चोर के कब्जे से दो लाख रुपए, वोटर आईडी कार्ड और कंपनी के पेपर्स जब्त किए। आरोपी जिस घर में प्राइवेट गार्ड का काम करता था, उसी घर में उसने चोरी किया। पुलिस ने आरोपी जामुल निवासी सन्नी साहू (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ेः Breaking: दंतेवाड़ा में DSP पर चाकू से हमला, युवक-युवती ने पहले किया पीछा फिर मारा चाकू

घर लौटने पर गार्ड को दिया ब्रीफकेश

पीडि़त ने 17 दिसंबर को सुपेला थाने में चोरी नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त ने बताया कि 17 दिसंबर को करीब 6:30 बजे अपने कारखाने से घर के लिये निकला। निकलते समय प्रार्थी ने अपने काले रंग के हैण्ड बैग (ब्रीफकैश) अंदर कंपनी का 2 लाख रुपए कैश, स्वयं का वोटर आईडी और कंपनी का अन्य कागजात को लेकर घर के लिए निकला। उस बीच में कही नहीं रूका।

पत्नी को देने कहा था ब्रीफकेश

शाम करीब 7 बजे अपने घर आया और घर के बाहर खड़े प्राइवेट गार्ड सन्नी साहू को अपने ऑफिस के ब्रीफकेश को उपर कमरे में अपनी पत्नी को देने कहा। गार्ड ने ब्रीफकैश पीडि़त की पत्नी को देने की बजाय चोरी कर लिया। थाना सुपेला में अपराध क्रंमाक 1501/2025 धारा 331(4),306 बी.एन.एस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह रहे कार्रवाई में शामिल

विवेचना के दौरान संदेही सन्नी साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ब्रीफकैश जिसके अंदर 2 लाख रूपये कैश , वोटर आईडी कार्ड और कंपनी के कागजात जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. अभय शुक्ला, आरक्षक आशीष साहू की भूमिका रही।

ad

You may also like