Sunday, February 1, 2026
Home » Blog » खुर्सीपार में गांजा बेचते पकड़ाया युवक, 90 हजार का मादक पदार्थ जब्त

खुर्सीपार में गांजा बेचते पकड़ाया युवक, 90 हजार का मादक पदार्थ जब्त

गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस की दबिश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. young man arrested for selling ganja in Khursipar bhilai दुर्ग जिले में ऑपेरशन विश्वास के तहत खुर्सीपार थाना पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस की दबिश

खुर्सीपार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मछली मार्केट, देवार बस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की गई।

आरोपी के कब्जे से मिला 90 हजार का गांजा

घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति को गांजा बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम चन्द्रपाल देवार बताया। आरोपी के कब्जे से तलाशी के दौरान 1 किलो 900 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 90,000 रुपए मिला। इस संबंध में थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 38/2026, धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चन्द्रपाल देवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवार बस्ती, खुर्सीपार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

दुर्ग पुलिस का सख्त संदेश

दुर्ग पुलिस मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कठोर एवं वैधानिक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

 

You may also like