Friday, January 9, 2026
Home » Blog » भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

आरोपी नाबालिग बच्चे को बैठाकर ले जा रहा था। उसी बीच बुजुर्ग की गाड़ी से टक्कर हो गया।पकड़ा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@दुर्ग. थाना छावनी क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में स्कूटी चालक द्वारा किए गए हमले से 66 वर्षीय बुजुर्ग विकरमा यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 साल के आरोपी सुकांत सोनकर उर्फ चिरागन को हिरासत में ले लिया है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गाड़ी टकराने को लेकर हुआ विवाद

छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी की शाम करीब 5:15 बजे 47 वर्षीय सुनील राय अपनी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल से घर से जलेबी चौक होते हुए जवाहर मार्केट की ओर जा रहे थे। मोटरसाइकिल के पीछे उनके बड़े भाई समान रिश्तेदार विकरमा यादव बैठे थे।

जैसे ही वे जिंदल इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने पहुंचे, साइड से आ रहे तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने बाइक को दबाते हुए किनारे की ओर धकेला। सुनील ने किसी तरह गाड़ी संभाली और आरोपी को देखकर वाहन चलाने की समझाइश दी।

पैर- मुक्के से हमला कर की बुजुर्ग की हत्या

टीआई ने बताया कि स्कूटी चालक भड़क गया। उसने अपनी स्कूटी खड़ी की और गाली-गलौच करते हुए सुनील राय से मारपीट शुरू कर दी। पैर-मुक्कों से किए गए हमले के दौरान बुजुर्ग विकरमा यादव जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।

सुनील के चेहरे व आंख के नीचे भी चोट आई। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घबराए सुनील ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।

पुलिस की हिरासत में आरोपी

टीआई ने बता‌या कि घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस सक्रिय हुई। टीम ने आसपास तलाश कर फरार आरोपी को कुछ ही देर में पकड़ लिया। थाना छावनी में धाराओं 109 व 103 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले में किसी हथियार का उपयोग तो नहीं हुआ या आरोपी नशे की हालत में तो नहीं था। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ad

You may also like