CG Prime News@भिलाई. Gang rape in bhilaiभिलाई शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। दोस्ती के भरोसे को तार-तार करते हुए एक युवक ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं वारदात को अंजाम देने में उसका साथी और एक महिला भी शामिल पाई गई। भिलाई नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम की है। पीड़िता का पति इन दिनों प्राणघातक हमले के एक मामले में जेल में बंद है। ऐसे में महिला घर पर अकेली रहती थी। इसी परिस्थिति का फायदा उठाते हुए उसके पति का करीबी दोस्त, नकुल बेहरा, एक अन्य युवक रामाराव और एक महिला के साथ उसके घर पहुंचा। पुलिस का कहना है कि तीनों ने पीड़िता की अकेलेपन और मजबूरी को ध्यान में रखते हुए मुलाकात का बहाना बनाया।
CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से जांच शुरू की गई। पीड़िता के बयान और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी नकुल बेहरा सहित रामाराव और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जांच में सामने आया है कि घटना के दौरान मुख्य आरोपी नकुल ने पहले घर में प्रवेश किया, जबकि उसके साथी ने बाहर खड़े होकर निगरानी की। महिला आरोपी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। जिसके माध्यम से पीड़िता को विश्वास में लेने की कोशिश की गई थी। पुलिस सभी संदिग्ध कोणों पर जांच कर रही है, ताकि घटना के हर पहलू को उजागर किया जा सके।
महिला का कराया गया मेडिकल
घटना की जानकारी फैलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोगों ने ऐसे अमानवीय कृत्य पर नाराजगी जताई और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
