13
CG Prime News@राजनांदगांव. ED raid in rajnandgaon छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ED में बड़ा छापा मारा है। यहां राजनांदगांव निवासी नाहटा, बंसल और अग्रवाल परिवार के घर ED की टीम पहुंची है।
एक दर्जन गाड़ियों में पहुंचे ED के अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह एक दर्जन गाड़ियों में एड के अफसर रेड मारने के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल ED की टीम जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिनके यहां छापेमारी की गई है यह सरकारी सामान के बड़े सप्लायर है। वहीं माइनिंग से भी यह लोग जुड़े हुए हैं। ED की Raid को लेकर स्थानीय पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।