CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम ने दबिश दी है। ED के अफसर बुधवार तड़के सुबह मोक्षित कॉर्पोरेशन के मालिक के दुर्ग गंजपारा स्थित तीन घर और ऑफिस में पहुंचकर रेड कार्रवाई कर रही।
मिली जानकारी के अनुसार रेड में दो दर्जन से अधिक एड अधिकारी शामिल हैं। वहीं इलाके में CRPF के जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC)गड़बड़ी मामले में जांच चल रही है। इससे पहले भी EOW और ACB ने संयुक्त रेड की थी।
मोक्षित कॉरपोरेशन केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत CGMSC में हुए 650 करोड़ से अधिक के घोटाले से पूरा मामला जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मोक्षित corporation के मालिक शान्ति लाल, शशांक चोपड़ा और उसके सभी भाइयों के यहां ED की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल जांच चल रही है।

