Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » Breaking: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार

Breaking: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार

शुक्रवार को अमित बघेल देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर के 10 मिनट पहले ही पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Kranti Sena state president Amit Baghel arrested छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में करीब 26 दिनों से अमित बघेल फरार थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अमित बघेल देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर के 10 मिनट पहले ही पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया।

cg prime news

Breaking: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार

कोर्ट ने बघेल को लगाई थी कड़ी फटकार

इसके पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि, अपनी जुबान पर लगाम रखें। जहां-जहां एफआईआर दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने साफ कहा था कि कोई राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा।

मां के निधन के बाद पहुंचे थे सरेंडर करने

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अमित बघेल की मां का निधन हो गया है। उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के पहले सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बघेल अब अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल की अप्लाई कर सकते हैं। इधर अमित बघेल की गिरफ्तार के बाद बड़ी संख्या में समर्थक थाने और कोर्ट पहुंच रहे हैं। कोर्ट और थाने के आस-पास सुरक्षा बढ़ाई गई है। बड़ी संख्या में बल को तैनात कर दिया गया है।

अलर्ट मोड पर पुलिस

रायपुर कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। बैरिकेडिंग और सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। गिरफ्तारी के बाद तुरंत रिमांड प्रक्रिया की तैयारी है। सरेंडर की पुष्टि होते ही पुलिस उन्हें अपने कब्जे में ले सकती है।

12 राज्यों में दर्ज है एफआईआर

24 नवंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि, वह एफआईआर क्लबिंग जैसे किसी मुद्दे पर हस्तक्षेप नहीं करेगा। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि, पुलिस आपको अलग-अलग राज्यों में ले जाएगी। पूरे देश की सैर का आनंद लीजिए। बता दें कि अमित बघेल पिछले 26 दिनों से फरार है, उन पर 12 राज्यों में एफआईआर दर्ज है।

अब पढि़ए अमित बघेल ने क्या कहा था ?

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोडऩे को लेकर 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर टिप्पणी की थी। अमित बघेल के बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने प्रदेशभर और देशभर में प्रदर्शन किया था।

 

You may also like