Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई PP यार्ड में ब्रेक वैन मोडिफिकेशन शुरू, अब होगी स्मार्ट और सुरक्षित

भिलाई PP यार्ड में ब्रेक वैन मोडिफिकेशन शुरू, अब होगी स्मार्ट और सुरक्षित

एक साल में 170 ब्रेक वैन का होगा उन्नयन, ट्रेन मैनेजरों की सुरक्षा और सुविधा पर फोकस

by cgprimenews.com
0 comments
पीपी यार्ड भिलाई में उन्नत एर्गोनोमिक सुविधाओं से लैस नया ब्रेक वैन

भिलाई में ब्रेक वैन अपग्रेडेशन की शुरुआत

भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन मैनेजरों की सुरक्षा, सुविधा और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए ब्रेक वैन को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रायपुर मंडल के पीपी यार्ड, भिलाई में ब्रेक वैन मोडिफिकेशन का कार्य औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में पहला उन्नत बीवीसीएम (ब्रेक वैन) वैगन 15 दिसंबर को सफलतापूर्वक तैयार कर परिचालन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। (Brake van modification begins at Bhilai PP yard now it will be smart and safe)

यह भी पढ़ेः ‘जी राम जी’ बिल लोकसभा में पास, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित

एक साल में 170 ब्रेक वैन होंगे आधुनिक

रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत आरएसपी कार्यक्रम के तहत यह उन्नयन कार्य किया जा रहा है। परियोजना के अनुसार, आगामी एक वर्ष में पीपी यार्ड भिलाई द्वारा कुल 170 ब्रेक वैन का मोडिफिकेशन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल रेल परिचालन की संरक्षा और उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एर्गोनोमिक सुविधाओं से कम होगी थकान

पहले सीमित सुविधाओं के कारण ट्रेन मैनेजरों को लंबी ड्यूटी के दौरान काफी शारीरिक थकान होती थी। अब उन्नत ब्रेक वैन में दोनों सिरों पर समायोज्य ऊंचाई वाली एर्गोनोमिक कुशनयुक्त सीटें, आरामदायक फुटरेस्ट, बोतल होल्डर, वॉकी-टॉकी स्टैंड, कोट हुक और ग्रैब हैंडल जैसी सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। इससे उनकी सतर्कता, एकाग्रता और कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।

लॉक और ग्रैब हैंडल से बढ़ी सुरक्षा

पहली बार ब्रेक वैन में यूनिवर्सल चाबी युक्त लॉक की सुविधा दी गई है, जिससे खोलना-बंद करना आसान और सुरक्षित होगा। वहीं ग्रैब हैंडल की मदद से ट्रेन मैनेजर ट्रैक और रेक का बेहतर एवं निर्बाध निरीक्षण कर सकेंगे।

ad

You may also like