दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत स्थित शंकर नगर गली नंबर-03 में रविवार रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग घायल अवस्था उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। (A bloody battle began with stone-pelting! Husband stabbed to death in front of his wife)
पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया। मामले में हत्या का प्रतकण दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि योगेश विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 10.30 बजे वह अपने बच्चों के साथ खाना खाकर बैठी थी। उसी दौरान उसका बड़ा बेटा मोबाइल चार्ज करने बाहर निकला, तभी किसी ने दरवाजे पर जोर से पत्थर फेंका। आवाज सुनकर पति योगेश विश्वकर्मा बाहर निकले और पूछा तो सामने तीन युवक खड़े थे।
पत्नी ने कहा मेरे पति को चाकू से मारा
पार्वती सोनकर ने बताया कि आरोपियों में से एक चंदन ने कहा तुम लोग यहां झगड़ा मत करो, तिलक और तुषार ने बुलाया है। इतने में तुषार नेताम, तिलक और चंदन वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए बोले अब तुझे जान से मारेंगे। इसके बाद तीनों ने अपने पास रखे धारदार हथियारों से योगेश पर बेकाबू होकर हमला कर दिया। कुछ ही मिनटों में योगेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल पति को पड़ोसी सोनू, जावेद और नंदकुमाथे की मदद से जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ते हिरासत में तीन संदेही
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों तुषार नेताम, तिलक और चंदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। टीआई केशव कोसले का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश और पैसे के लेन-देन को हत्या की वजह माना जा रहा है।