CG Prime News@दिल्ली.11 killed in car blast in Delhi दिल्ली में सोमवार शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास चलती कर में धमाका हुआ। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में शामिल कुछ लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए है। एक शख्स की लाश कार के ऊपर नजर आई।

गृह मंत्री शाह पहुंचे घटना स्थल
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एक i 20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ब्लास्ट हुआ है। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह मौके पर पहुंचे। जांच कर रहे अधिकारियों से जानकारी ली। इससे पहले वे अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों से मुलाकात किया।
किया हाई अलर्ट
दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी ली है। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।