भिलाई में आपस में भिड़े BJYM और ABVP नेता, जमकर चले लाठी-डंडे, बेस-बल्ले

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में दो दिन पहले भाजयुमो (BJYM) और एबीवीपी (ABVP) नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने भाजयुमो नेता रोहन सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मिहिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोर्ट से लिया हिरासत में

रिमांड पर भेजे गए मिहिर का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करना था, लेकिन पुलिस ने रोहन सिंह के कहने पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया, जबकि रोहन और उसके साथियों के खिलाफ सिर्फ जमानती धाराएं लगाई गईं। मिहिर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर की रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बाद ही मिहिर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाई गई है।

गलत कार्रवाई का लगाया आरोप

एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल ने उसके ऊपर पुलिस की गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था, तभी रोहन सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। मिहिर का कहना है कि उनके पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद उनके लोगों ने रोहन सिंह के साथ मारपीट की है।