नाबालिगों से चोरी की मोटर साइकिलें बरामद
दुर्ग. पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। ऐसे नाबालिग बच्चे पकड़ाए जो अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन नाबालिगों से संबंधित 3 मोटर साइकिलें और 1 लावारिस हालत में वाहन बरामद किया गया है। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।(Minors stole a bike, police caught them)
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की गई गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियों पर भी कार्रवाई की गई है। विशेष टीम ने न केवल चोरी के वाहनों की बरामदगी की, बल्कि इनकी खरीद-बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चलाया गया। दुर्ग जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई थी। यह टीम चोरी के वाहन एवं लावारिस वाहनों की पहचान और आरोपियों की तलाश में लगातार सक्रिय रही।
एसएसपी ने बाइक चोरी के लिए गठित की विशेष टीम
पुलिस ने बताया कि पेटल चौक दुर्ग में बिना नंबर की एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल दिखाई दी। सशक्त ऐप की मदद से जब वाहन की जानकारी निकाली गई तो उसके चोरी का होना प्रमाणित हुआ। वाहन चालक से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर थाना मोहन नगर एवं जामुल क्षेत्र से चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद की गईं।
पुलिस की पूछताछ में स कि दो नाबालिग बच्चे मोटर साइकिलें चोरी कर उन्हें शौक पूरा करने हेतु चलाते थे। इन नाबालिगों को विधि अनुसार किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई में लिया गया है। बरामदगी और कार्रवाई में पुलिस टीम के चंद्रशेखर सोनी प्रधान आरक्षक भगवान मनीष अग्निहोत्री, हिमांशु जंघेल, आरक्षक रवि शंकर मरकाम और गणेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

