Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

प्रथम दृष्टया मूर्तियों की निम्न गुणवत्ता और पुरानी दरारें आईं सामने, PWD जांच के आदेश

by cgprimenews.com
0 comments
बलौदाबाजार में स्थापित मूर्तियों की फॉरेंसिक जांच करते अधिकारी

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय बलौदाबाजार नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित स्वतंत्रता संग्राम और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाने वाली मूर्तियों में तोड़फोड़ की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा विधिवत जांच की गई।

फॉरेंसिक जांच में क्या आया सामने
फॉरेंसिक अधिकारी राजीव पंकज द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया कि संबंधित मूर्तियों का निर्माण अत्यंत निम्न गुणवत्ता का है। साथ ही मूर्तियों में पहले से ही दरारें मौजूद थीं, जिसके कारण उनके टूटकर गिरने की संभावना अधिक प्रतीत हो रही है। जांच में किसी बाहरी तोड़फोड़ की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है।

PWD को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD) को पत्राचार कर स्थापित मूर्तियों की तकनीकी एवं संरचनात्मक जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। PWD से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मूर्तियों के निर्माण कार्य में संलग्न एजेंसी के विरुद्ध विधिवत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और निगरानी के निर्देश
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सभी स्थापित मूर्तियों और प्रतिमाओं पर 24 घंटे सतत निगरानी के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा उनका लाइव फीड कंट्रोल रूम बलौदाबाजार को देने के निर्देश नगर पालिका परिषद को दिए गए हैं।

प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

ad

You may also like