Home » Blog » दुर्ग पुलिस का बड़ा अभियान: एक ही रात में 78 फरार वारंटी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस का बड़ा अभियान: एक ही रात में 78 फरार वारंटी गिरफ्तार

16-17 नवंबर की रात जिलेभर में चला विशेष सर्च ऑपरेशन ,35 स्थायी और 43 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी

by cgprimenews.com
0 comments
दुर्ग पुलिस के अधिकारी रात में विशेष अभियान चलाते हुए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए, पुलिस टीम वाहन और दस्तावेजों के साथ तैनात।

दुर्ग। जिला पुलिस ने फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तलाश में 16-17 नवंबर की दरमियानी रात एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कुल 78 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने दल के साथ शामिल हुए। अभियान की मॉनिटरिंग राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही थी। (Durg Police’s major operation: 78 absconding warrants arrested in a single night)

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि देर रात कौमिंग गश्त के दौरान 35 स्थायी वारंटियों और 43 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में सबसे अधिक सफलता थाना सुपेला पुलिस को मिली, जहां 21 फरार वारंटी गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा भिलाई नगर से 2, भिलाई भट्टी से 2, दुर्ग, अंजोरा, नगपुरा, स्मृति नगर, वैशाली नगर, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, पाटन और अण्डा थानों से 1-1 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया।

उधर, गिरफ्तारी वारंट की कार्रवाई में छावनी थाना क्षेत्र से 7, जामुल से 5, रानीतराई से 4, भिलाई नगर से 3, नेवई से 3, वैशाली नगर से 3, पद्मनाभपुर से 2, सुपेला से 2, खुर्सीपार से 2, उत्तई से 2 और धमथा से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दुर्ग, पुलगांव, भिलाई भट्टी, पुरानी भिलाई, अमलेश्वर, जामगांव (आर), लिटिया और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने सभी फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में अपराधियों में कानून का भय बना रहे और लंबित मामलों में न्याय प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके।

You may also like