Big News: दुर्ग जिले का गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी गिरफ्तार, तेल फैक्ट्री की आड़ में करता था अवैध गुटखा निर्माण

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s gutkha king Gurmukh Jumnani arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गुटखा किंग के नाम से मशहूर गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी (GST) की टीम ने बुधवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले की दो अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापे के बाद से गुरमुख फरार था। लगभग एक महीने की कोशिश के बाद आखिरकार जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से पकड़ लिया है।

दूसरे राज्यों में भी करता था सप्लाई

गुटखा किंग जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोपी दुर्ग जिले के गनियारी और कोनारी गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन करता था। गनियारी गांव में एक महीने पहले जब जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी तो वह मौके से फरार हो गया था। यहां तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण करता था। जिसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जाती थी।

करोड़ों रुपए का कच्चा माल किया था जब्त

दुर्ग जिले के कोनारी वार्ड में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण का खुलासा हुआ। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए की सुपारी और एसेंस बरामद किया था। इस कार्रवाई के बाद जीएसटी ने भी अपनी जांच तेज की और गुरमुख जुमनानी के नेटवर्क पर निगाहें टिका दीं।

खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला।

10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।