
Big News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में होगा सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल
CG Prime News@ दुर्ग. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल होगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी सूची में प्रदेश के दुर्ग शहर का भी नाम है। जहां पर इस मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की जाएगी। फिलहाल जिला प्रशासन 7 को मई देश भर में होने वाले सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल की तैयारी में जुट गया है।
244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति है। इस बीच भारत सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस का ऐलान किया है। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि युद्ध की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाए। नागरिक युद्ध की स्थिति में खुद को हमले से बचा पाए।
जानिए मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा
सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाए जाएंगे और चेतावनी दी जाएगी। इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉट लाइन से संपर्क किया जाएगा। कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव होंगे। आम लोगों और छात्रों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू, वार्डन टीम जैसी सेवाएं एक्टिव रहेंगे। ब्लैकआउट और जरूरी ठिकानों को छुपाने की कोशिश की जाएगी। लोगों को निकालने की योजना का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा बंकरों की साफ सफाई बंकरों में जाने की तैयारी देखी जाएगी।

