मुखबिर की सूचना पर पुलिस की सटीक रेड
रायपुर पुलिस द्वारा जुआ और सट्टे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा स्थित मारुति स्टील के पास जुआ खेलते 08 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
नकदी, वाहन और ताशपत्ती जब्त
पुलिस रेड के दौरान जुआरियों के कब्जे से 75,500 रुपये नकद, 01 चारपहिया वाहन, 07 दोपहिया वाहन और ताशपत्ती जब्त की गई। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिलेभर में जुआ/सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र, पेट्रोलिंग और सूचना संकलन को और मजबूत किया गया है।
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध जुए में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।