Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जेल में मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, लगाए गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जेल में मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, लगाए गंभीर आरोप

राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रही जांच एजेंसियां

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Bhupesh Baghel visited former minister Kawasi Lakhma in jail  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam) में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल (Former CM Bhupesh baghel) ने जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए। भूपेश बघेल ने कहा कि मेरा बस चलता तो मेरा बेटा जेल ही नहीं जाता। कोर्ट ने जांच एजेंसियों को फटकार लगाई है, तब जाकर जमानत मिली।

जेल में रखने की साजिश

भूपेश बघेल ने कहा कि कवासी लखमा को ज्यादा से ज्यादा समय तक जेल में रखने की साजिश की जा रही है। इसी वजह से जांच एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट में समय पर जवाब पेश नहीं कर रही हैं। अगर ईडी कवासी लखमा का जवाब सुप्रीम कोर्ट में समय पर पेश कर देती, तो 17 दिसंबर को ही फैसला आ जाता। जानबूझकर जवाब रोका गया, ताकि लखमा को लंबे समय तक जेल में रखा जा सके।

राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रही जांच एजेंसियां

पूर्व सीएम का आरोप है कि जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। बेटे चैतन्य की रिहाई को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि लोग यह कह रहे हैं कि मैंने अपने बेटे को छुड़वा लिया। जबकि सच्चाई यह है कि उसे कोर्ट से जमानत मिली है।

यह है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) कर रही है। श्वष्ठ ने एसीबी (ACB) में FIR दर्ज कराई है, जिसमें करीब 3,200 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का दावा किया गया है। FIR में राजनेताओं, आबकारी विभाग के अधिकारियों और कारोबारियों के नाम शामिल हैं। ED के मुताबिक, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के कथित सिंडिकेट के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया गया।

 

ad

You may also like