Monday, December 29, 2025
Home » Blog » भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना भाटापारा ग्रामीण और साइबर सेल टीम ने END to END विवेचना के तहत कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, 414 पाव देसी मसाला शराब और स्कूटी बरामद

by cgprimenews.com
0 comments
भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब मंगाने और बिक्री करने वाले आरोपी कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा को गिरफ्तार किया

अवैध शराब की तस्करी और गिरफ्तारी

भाटापारा, 12 दिसंबर 2025। थाना भाटापारा ग्रामीण और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने दिनांक 07.12.2025 को “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अर्जुनी रोड में घेराबंदी कर स्कूटी के माध्यम से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पंकज डहरिया और आशीष धृतलहरे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ₹41,400 मूल्य की 414 पाव देसी मसाला शराब और अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी जप्त की गई।

सांठगांठ और मुख्य आरोपी की पहचान

गहन पूछताछ और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू की सांठगांठ से कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा (24 वर्ष, गुरु नानक वार्ड, भाटापारा) ने शराब मंगवाई। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के माध्यम से शराब भाटापारा शहर में लाने और अवैध बिक्री कराने की योजना बनाई।

पुलिस की END to END कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने पूरी विवेचना कर, अवैध रूप से शराब देने वाले, परिवहन करने वाले और बिक्री के लिए मंगवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों और टीम का योगदान

पुलिस टीम ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की और सभी साक्ष्यों को संकलित करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

ad

You may also like