अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा
राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब, सट्टा एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने एक शराब कोचिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब की खेप बरामद की गई है।
मुखबिर सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मोहारा बायपास ओवरब्रिज के पास दबिश दी गई।

30 पौवा देशी शराब बरामद
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी महावीर उर्फ पिन्टू सोनकर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 30 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,400 बताई गई है।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के विरुद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 15/26 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस की सख्ती से शराब माफिया में हड़कंप
लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे विशेष अभियान निरंतर चलते रहेंगे।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम एवं आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।