सड़क सुरक्षा को लेकर जशपुर पुलिस की पहल
जशपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा ऑटो रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें ऑटो चालकों के माध्यम से आम लोगों तक यातायात नियमों का संदेश पहुंचाया गया।
117 से अधिक ऑटो चालक रैली में शामिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में 117 से अधिक ऑटो चालकों ने भाग लिया। रैली एसडीओपी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ होकर महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, विरसा मुंडा चौक, जैन तिराहा, बस स्टैंड, पुरानी टोली होते हुए पुनः एसडीओपी कार्यालय में समाप्त हुई।
ऑटो चालकों को दी गई आवश्यक हिदायतें
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आवश्यकता से अधिक सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस एवं बीमा अपडेट रखें, नशे की हालत में वाहन कतई न चलाएं और स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
आम नागरिकों से जशपुर पुलिस की अपील
जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने से बचें। पुलिस ने लोगों से गुड सेमेरिटन बनने की अपील करते हुए कहा कि किसी दुर्घटना की स्थिति में मौके से भागें नहीं, बल्कि घायलों की सहायता कर नजदीकी अस्पताल और थाना को सूचना दें। आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।