ज्वेलरी दुकान में पिस्टल लेकर लूटने का प्रयास, रायपुर में आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News

रायपुर में हवाई फायरिंग कर दो युवकों को लूटा

भिलाई. दिनदहाड़े चरोदा की विजया ज्वेलरी दुकान में हथियार लहराकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे दिन आरोपियों ने रायपुर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हवाई फायिरंग कर दो युवकों से 4500 रुपए लूट लिया था। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस जब्त की। वहीं दूसरा फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। (Attempt to rob a jewellery shop with a pistol, accused arrested in Raipur)

भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि  1 सितम्बर शाम 4 बजे की घटना है। चरोदा स्थित विजया ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश दो युवक कट्टा लेकर दुकान में घुस गए। दुकान में दो महिला कस्टमर मौजूद थी। संचालक नितेश जैन उन्हें काउंटर पर आभूषण दिखा रहे थे। एक युवक ने पिस्टल निकाला और संचालक के सामने उसने कट्टा तान दिया और सोना-चांदी लूटने का प्रयास किया। नितेश अपनी जान बचाकर बाहर निकलने चिल्लाने लगा। दोनों नकाबपोश डर गए और भाग गए। सीसीटीवी में लूटेरों की करतूत कैद हो गई। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पता चला कि दूसरी वारदात रायपुर में की। जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाएंगे।

चप्पल दुकान के सामने छोड़ भागे नकाबपोश

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी दुकान में घुसने से पहले चप्पल बाहर उतार दी। इसके बाद दुकान संचालक के सामने उसने कट्टा तान दिया और सोना-चांदी को झोला में भरने की बात करने लगे। लेकिन जैसे ही संचालक ने हथियार देखा, वह घबराकर बाहर की ओर भाग निकला। अचानक स्थिति बिगड़ती देख आरोपी भी घबराया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान जल्दबाजी में वह अपनी चप्पल तक छोड़ गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

संचालक ने तत्काल थाना में शिकायत की

ज्वेलरी संचालक ने तत्काल भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई। टीआई अम्बर भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे दिन लूट का प्रकरण दर्ज किया। उनका दावा है कि पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार हो गया और रायपुर जाकर दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश की। जहां एक आरोपी पकड़ा गया।

हवाई फारिंग कर दो युवकों के साथ की लूट

रायपुर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह ने एनआईटी के सामने दो पहिया पर जा रहे दो युवकों को रोका और उनकी तरफ पिस्टल दिखाने लगे। दोनों युवक डर गए। जेब में 4500 रुपए जमा करने के लिए रखे थे। उनसे दोनों लूटेरे लूट लिए। इधर जैसे ही घटना की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरमीत सिहं को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। दूसरा आरोपी दिलीप तिवारी की तलाश की जा रही है।

दिनदहाड़े हथियारबंद ने की लूट, पुलिसिंग पर सवाल

गौरतलब है कि दिनदहाड़े इस तरह हथियारबंद आरोपी ज्वेलरी दुकान घुस गए। दुकान में खरीदारी करने आई दो महिला कस्टर के सामने हिपस्टल तान दिए। इस तरह दुकान में प्रवेश से ज्वेलरी कारोबारी दहशत में हैं। भिलाई पुलिस जहां आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही, वहीं रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।